Agniveer Oath अग्निवीर प्रतिज्ञा

1. I am Agniveer. I follow Satya Sanatan Vedic Dharma in thoughts, words, and actions.

2. I will protect the vulnerable.

3. I will make myself and society stronger – physically, mentally, and spiritually.

4. I will stay away from vices, drugs, and anything that harms my health and society.

5. I will work for the unity, prosperity and safety of the country and society I live in.

6. I will protect voiceless and defenceless animals.

7. I will strictly adhere to the law of the land and Dharma.

8. I will not believe in caste, color, gender, region, linguistic, and racial differences.

9. I will work for the victory of Satya and destruction of Asatya in self, society and world.

10. I will pass on this message to all people in my family and society.

11. I will spend 5% of my monthly earnings for protection and spread of Dharma.

12. I will strive to be a worthy example for society through my actions.

13. Entire world is my pariwar.

14. Agniveer is my Yajna and I will abide by its maryada with selflessness.

Krinvanto Vishvam Aaryam!

___________________

1. मैं अग्निवीर हूँ। मैं सत्य सनातन वैदिक धर्म को मन, वचन, कर्म से मानता(ती) हूँ।

2. मैं सदैव शोषित की रक्षा करूँगा(गी)।

3. मैं अपने शरीर, मन और आत्मा को बलवान करूँगा(गी), साथ ही समाज को भी।

4. मैं बुरे कामों, नशा और अन्य सभी व्यसनों से दूर रहूँगा(गी) जो मेरे स्वास्थ्य और समाज को हानि करती हैं।

5. जिस देश और समाज में मैं रहता(ती) हूँ, उसकी एकता, समृद्धि और सुरक्षा के लिए कार्य करूँगा(गी)।

6. मैं मूक और असहाय पशुओं-जंतुओं की रक्षा करूँगा(गी)।

7. मैं देश और धर्म के नियमों का सम्पूर्णता से पालन करूँगा(गी)।

8. मैं किसी प्रकार के जाति, रंग, लिंग, क्षेत्र, भाषा अथवा जन्म के ऊँच-नीच को नहीं मानूँगा(गी)।

9. मैं आत्मा और संसार में सदैव सत्य की विजय और असत्य की पराजय के लिए कार्य करूँगा(गी)।

10. मैं अपने परिवार और समाज के सब जन तक यह संदेश पहुँचाऊँगा(गी)।

11. मैं अपनी मासिक आय का 5% धर्म-रक्षा और प्रचार कार्य में व्यय करूँगा(गी)।

12. मैं समाज में उन्नत जीवन जीने का उदाहरण बनूँगा(गी)।

13. समस्त संसार मेरा परिवार है।

14. अग्निवीर मेरा यज्ञ है। मैं इस यज्ञ की मर्यादा का सदैव पालन करूँगा(गी)।

कृण्वन्तो विश्वमार्यम्!