UPI - agniveerupi@sbi, agniveer.eazypay@icici
PayPal - [email protected]

Agniveer® is serving Dharma since 2008. This initiative is NO WAY associated with the defence forces scheme launched by Indian Govt in 2022

UPI
agniveerupi@sbi,
agniveer.eazypay@icici

Agniveer® is serving Dharma since 2008. This initiative is NO WAY associated with the defence forces scheme launched by Indian Govt in 2022

वेद और राक्षस

एक भ्रांत कल्पना यह भी कर ली गई है कि आर्यों ने यहां के निवासियों को “राक्षस” नाम से पुकारा और उनका वध किया। अतः आर्यों के अत्याचार का शिकार माने गए दास या दस्यु ही राक्षस समझ लिए गए हैं। वस्तुतः राक्षस शब्द का अर्थ दस्यु या दास के काफ़ी पास है, परंतु राक्षस को भिन्न नस्ल या वंश मानना कोरी कल्पना ही है।

वेद मन्त्रों में राक्षस

पहले के अध्यायों में हम देख ही चुके हैं कि दास या दस्यु कोई भिन्न जाति या नस्ल नहीं बल्कि विध्वंसकारी गतिविधियों में रत मनुष्यों को ही कहा जाता था।

इस अध्याय में हम राक्षस कौन हैं और वेद में स्त्री राक्षसी के भी वध की आज्ञा क्यों दी गई है यह देखेंगे।

ऋग्वेद ७।१०४।२४
हे राजेन्द्र! आप पुरुष राक्षस का और छल कपट से हिंसा करने वाली स्त्री राक्षसी का भी वध करो। वे दुष्ट राक्षस भोर का उजाला न देखें।

यहां राक्षसों को यातुधान (जो मनुष्यों के निवास स्थान पर आक्रमण करते हैं) और क्रव्याद (कच्चा मांस खाने वाले) कहा गया है।

ऋग्वेद ७।१०४।१७
जो राक्षसी रात में उल्लू के समान हिंसा करने के लिए निकलती है, वह अन्य राक्षसों के साथ नष्ट हो जाए।

ऋग्वेद ७।१०४।१८
हे बलवान रक्षकों! आप प्रजा में विविध प्रकार से रक्षा के लिए स्थित हों, विध्वंसकारी और रात्रि में आक्रमण करने वाले राक्षसों को पकड़ें।

ऋग्वेद ७।१०४।२१
परम ऐश्वर्यशाली राजा, हिंसा करने वाले तथा शांतिमय कार्यों में विघ्न करने वाले राक्षसों का नाशक है।

ऋग्वेद ७।१०४।२२
उल्लू, कुत्ते, भेड़िये, बाज़ और गिद्ध के समान आक्रमण करनेवाले जो राक्षस हैं, उनका संहार करो।
स्पष्ट है कि राक्षस शब्द तबाही मचाने वाले, क्रूर आतंकियों और भयंकर अपराधियों के लिए प्रयुक्त हुआ है। ऐसे महादुष्ट पुरुष या स्त्री दोनों ही दंड के पात्र हैं।

इसी सूक्त के दो मंत्र राक्षस कर्म से बचने के लिए कहते हैं –

ऋग्वेद ७।१०४।१५
यदि मैं यातुधान (मनुष्यों के निवास स्थान पर आक्रमण करने वाला) हूं और यदि मैं किसी मनुष्य के जीवन को नष्ट करता हूं। यदि मैं ऐसा हूं तो, हे भगवन! मैं आज ही मर जाऊं, परंतु यदि मैं ऐसा नहीं हूं तो, जो मुझको व्यर्थ ही यातुधान कहता है वह नष्ट हो जाए।

ऋग्वेद ७।१०४।१६
जो मुझको यातुधान या राक्षस कहता है, जबकि मैं राक्षस नहीं हूं, और जो राक्षसों के साथ होने पर भी स्वयं को पवित्र कहता है – ऐसे दोनों प्रकार के मनुष्यों का नाश हो।

जो सदाचारी जनों को झूठे ही कलंकित करे और स्वयं राक्षसों – आतंकियों का समर्थक होकर भी सदाचारी बनने का दंभ करे, ऐसे भयंकर समाज घातकों के लिए भी वेद में दयाभाव के बिना विनाश की आज्ञा है।

सारांश

स्पष्ट है कि वेद किसी नस्ल या वर्ग का नहीं बल्कि आतंकी ताकतों और उनके समर्थकों के विनाश का निर्देश करते हैं। आइए, इन प्रार्थनाओं को सफ़ल बनाएं, समूचे विश्व से राक्षसों- आतंकियों और उनके संगठनों (जैसे –आईएसआईएस ) का नामो–निशान मिटा दें।

अनुवादक: आर्यबाला

This article is also available in English on http://agniveer.com/848/rakshas-vedas-hinduism/

 

Sanjeev Newar
Sanjeev Newarhttps://sanjeevnewar.com
I am founder of Agniveer. Pursuing Karma Yog. I am an alumnus of IIT-IIM and hence try to find my humble ways to repay for the most wonderful educational experience that my nation gifted me with.

6 COMMENTS

  1. @Agniveer
    ______यहां राक्षसों को यातुधान ( जो मनुष्यों के निवास स्थान पर आक्रमण करते हैं ) और क्रव्याद ( कच्चा मांस खाने वाले ) कहा गया है |____________
    Why Only raw flesh eater ? Is cooked flesh eater not Rakshash/Monster/Devil?

    • Bro Truth Seeker

      1. If I say- “Babur was such a monster that did not spare even women and children”, that does not mean the killer of men is not a monster but it is only to show the extent of evilness he possessed. Similar way the adjective क्रव्याद is used that shows how barbaric one can be and how to deal with him. It never implies that roasted meat is allowed.

      2. You can similar way question यातुधान also. Is not one, who does not attack humans but attack animals, a monster? Of course he is. Thus, in short, any adjective used somewhere does not make other adjectives invalid. You can replace यातुधान and क्रव्याद by other words that mean “who attacks animals” and “meat eater” respectively. That does not change the essence of the Mantra.

    • Rakshasa means a terrorist or barbaric person. Rakshas must be killed like Osama or Hitler was killed. But meat eating while not approved by Vedas does not imply meat-eater should be killed. This way we all commit so many crimes knowingly and unknowingly. Vedas recommend killing for the most extreme crimes only – terrorism, cannibalism, murder of innocents, rape.
      Raja

  2. @Vajra
    Sorry, brother for misunderstanding by me & took the word(raw) as Agniveer Ji saying a thief is criminal but rapist not criminal.
    Thanks for explanation.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
91,924FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
Give Aahuti in Yajnaspot_img

Related Articles

Categories